
इस बार मानसून नहीं आया अब तक
फट रहा है धरा का कलेजा
बारिश की चाह में
हाहाकार मच रहा है, चहुं ओर
बहुत दिन हो गए भीगे हुए
मुझे भी तो, तुम्हारे स्नेह में
उर्मी, उर्मी सुन रही हो तुम
सुन रही हूं, तुम्हारी पुकार को
आज बस तुम्हे ही सुन रही हूं मैं
तुम्हारी कही साकेत की लाइने
उर्मिला की पीडा़
कितनी गहनता से जाना था
समझा था तुमने उर्मिला की पीडा़ को
खंगाला था कवि के साथ
तुमने भी तो उसके अंर्तमन को
पर क्या कभी झांका तुमने
मेरे भी अंर्तमन में, जहां बस गए थे तुम
सुनाते सुनाते साकेत को कह जाते थे कितना कुछ
मेरी आंखों में झांकते हुए तुमने कही कितनी अनकही बातें
तुम्हारा राह रोककर खड़े हो जाना
रूठ जाना, खुद मान जाना
सब जान जाते थे बिन कहे
फिर क्यों नही जाना
अपनी उर्मी की पीडा़ को
जाने कब पा लिया था तुमने हर अधिकार
कब दिया था मैने तुम्हें यह अधिकार
कब मैं खो गई साकेत में
ओढ कर जामा उस नायिका का
एक न आने वाले पथिक की आस में
बन गई हूं तुम्हारी उर्मिला